अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म पुष्पा 2 द रूल आजकल जबरदस्त चर्चाओं में है। चर्चाओं में हो भी क्यों नहीं, इस साल ही सबसे अहम फिल्म... या यूं कहें, जिसका इंतजार था वो फिल्म आखिर साल के अंत में आ ही गई। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक पुष्पा 2 ने 5 दिसंबर गुरुवार को ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी। दस्तक क्या दी, बॉक्स ऑफिस पर छा गई। पहले दिन फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रच दिया नया इतिहास। इस फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के अंदर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस लिस्ट में एक नहीं दो नहीं, कई फिल्में शामिल है।
इस फिल्म पुष्पा 2 ने पहले दिन 294 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। जिसके बाद ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई। दूसरे दिन फिल्म ने 90.10 करोड़ रुपये की कमाई की और दो दिनों में भारतीय कलेक्शन 265 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। फिल्म ने महज दो दिनों में वैश्विक स्तर पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इस लिस्ट में 2017 में रिलीज हुई प्रभास और अनुष्का शेट्टी की बाहुबली 2 भी है। जिसने पहले दिन 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर कन्नड़ सुपरस्टार यश की 2022 में आई फिल्म केजीएफ 2 ने 134.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
2022 में ही रिलीज हुई राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने भी 223 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2... आज भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। साथ ही इसकी कमाई अभी लगातार बरकरार है।
पिछले साल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का रिकॉर्ड भी पुष्पा 2 ने हिंदी में सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ना सिर्फ पठान का, बल्कि शाहरुख खान और नयनतारा की एक्शन फिल्म जवान का रिकॉर्ड भी ये फिल्म तोड़ चुकी है। अब देखते हैं कि ये फिल्म आगे कितने रिकॉर्ड ध्वस्त करती है और किस पायदान पर जाकर टिक जाती है।