भरतपुर से विशेष रिपोर्ट। मेरी डिग्री क्यों कैंसिल की ? मेरा भविष्य क्यों खराब किया ? जवाब दीजिए कुलपति साहब ! एक छात्र बार-बार कुलपति से यही पूछता रहा। दरअसल भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में एबीवीपी के अधिवेशन के दौरान रास्ते पर कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्र का छात्र विष्णु खैमरा ने रास्ता रोक लिया। छात्र ने कुलपति पर अपनी स्नातक डिग्री रद्द करने का आरोप लगाया। ये घटना भरतपुर के यूआईटी ऑडिटोरियम के बाहर हुई। कुलपति ने सभी आरोपों को गलत ठहराते हुए डिग्री रद्द करने के कदम को विश्वविद्यालय के नियमों का हवाला देते हुए सही बताया है। छात्र विष्णु ने आरोप लगाया कि कुलपति ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उसकी डिग्री रद्द कर दी। छात्र ने कहा कि मेरी डिग्री बिना किसी ठोस कारण के रद्द की गई है। जिससे मेरा भविष्य अंधकार में पड़ गया है। यह अन्यायपूर्ण फैसला मेरी मेहनत और करियर के साथ खिलवाड़ है। कुलपति प्रो. रमेश चंद्र ने कहा कि मैं उस छात्र को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता, किसी विद्यार्थी पर आपराधिक मामले दर्ज होते हैं, तो उसकी डिग्री रद्द कर दी जाती है। यह फैसला नियमों के तहत लिया गया है। आपको बता दें कि कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी उपस्थित थे।