मनाली में बर्फ में ढंकी सोलांग घाटी, फंसे हजारों वाहन
हिमाचल प्रदेश के मनाली में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। यहां सोलांग घाटी बर्फ की चादर से ढकी हुई है। जिससे आगंतुकों को एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य दिखाई दे रहा है।
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
हिमाचल प्रदेश के मनाली में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। यहां सोलांग घाटी बर्फ की चादर से ढकी हुई है। जिससे आगंतुकों को एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य दिखाई दे रहा है। हालांकि अटल सुरंग आगंतुकों के लिए बंद है। भारी बर्फबारी के कारण शुक्रवार शाम पलचान से सोलंग नाला के बीच 1000 से अधिक वाहन फंस गए। जिसके बाद सड़क पर करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। फंसे हुए वाहनों को रेस्क्यू करने में प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। मनाली से नितिन कुमार की रिपोर्ट।