चित्तौड़गढ़ - तस्करों ने मारी नारकोटिक्स के वाहन को टक्कर, फायरिंग के बाद हुए फरार
चित्तौड़गढ़ में उदयपुर सिक्सलेन स्थित नारायणपुरा टोल पर नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ तस्करों ने नीमच नारकोटिक्स के वाहन को टक्कर मार दी।
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
चित्तौड़गढ़ में उदयपुर सिक्सलेन स्थित नारायणपुरा टोल पर नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ तस्करों ने नीमच नारकोटिक्स के वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तस्कर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हादसे में तीन अधिकारी घायल हो गए। तस्करों के वाहन से लाखों रुपए का 345 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया है। मामले में एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम टोल नाके पर नाकाबंदी कर रही थी। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तस्करों के वाहन को पहचाना। और सीबीएन अधिकारियों ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन तस्करों ने विभाग की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद सीबीएन अधिकारियों ने उसके चालक को पकड़ लिया। लेकिन उसके साथी ने सीबीएन अधिकारियों पर गोली चलाई और फरार हो गया। फायरिंग में एक अधिकारी घायल हो गया और वाहन से टक्कर के कारण दो अधिकारी घायल हो गए। तस्करों के वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें 17 बोरों में भरा कुल 345 किलो 940 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। चित्तौड़गढ़ से दशरथ की रिपोर्ट।