आम आदमी पार्टी की सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल.... अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरातल पर उतरी हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की समस्याओं को जोर शोर से उठाया और पार्टी की हार का मुख्य कारण बनीं। जिसके बाद अब स्वाति मालीवाल पंजाब में AAP सरकार के खिलाफ मैदान में उतर गई है। एक दिन पहले उन्होंने पार्टी छोड़ने को लेकर कहा कि उन्होंने पार्टी को 12 साल दिए थे और ये पार्टी किसी की जागीर नहीं है। जो उन्हें छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़े।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने पंजाब के जीरकपुर का एक वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने लिखा कि ये पंजाब के ज़ीरकपुर का वीडियो है, खुलेआम गाद निकालने के नाम पर दरिया से रेत चोरी हो रही है। अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए पूछा कि चुनाव से पहले वादा किया था कि वे रेत चोरी रोककर 20 हजार करोड़ बचाएंगे। लेकिन आज पंजाब में ऐसा हाल है कि कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं। ये 20 हजार करोड़ कहां गए.... यानी स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में पार्टी की विदाई के बाद अब पंजाब में भी इसमें अहम भूमिका निभाने की कोशिश शुरू कर दी है...