दे रहे हो REET Exam 2024, नहीं करें ऐसा, वरना हो जाएंगे अयोग्य... एक बार पढ़ लें ये खबर, होगा सलेक्शन
रीट में जुड़े 5 नए टॉपिक्स, पूछे जाएंगे नई शिक्षा नीति सहित राजस्थानी भाषा-साहित्य के सवाल
27 और 28 फरवरी को होगा इम्तिहान
दो पारियों में होगी अभ्यर्थियों की परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश में रीट परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। लेवल वन की परीक्षा एक शिफ्ट और लेवल टू की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। लेवल वन की परीक्षा 27 फरवरी को सुबह की शिफ्ट में होगी। जबकि लेवल टू की परीक्षा 27 फरवरी को दोपहर की पारी में 28 फरवरी को सुबह की शिफ्ट में कराई जाएगी। दोनों दिन के पेपर अलग अलग होंगे। पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 बजे से और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से होगी। 27 और 28 फरवरी को होने वाली परीक्षा को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 19 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी करेगी।
पिछली रीट परीक्षा के मुकाबले रीट 2024 के सिलेबस में इस बार लेवल वन और लेवल टू के पेपर में नए टॉपिक्स शामिल किए गए हैं। इस बार अभ्यर्थियों को राजस्थानी भाषा के साथ राजस्थानी साहित्य से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें राजस्थानी भाषा की सामान्य जानकारी, राजस्थानी साहित्य-साहित्यकार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा, बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान, स्कूलों में पाठ्यक्रम एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, समतामूल्य एवं समावेशी शिक्षा, स्कूली शिक्षा के लिए मानक निर्धारण व प्रत्यापन व राजस्थान की समसामयिक बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाओं के बारे में पढ़ना होगा। साथ ही राजस्थानी भाषा एवं बोली का सामान्य परिचय के साथ उर्दू में भी एक नया टॉपिक जोड़ा गया है।
परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस व फेस स्कैनिंग से गुजरना होगा
परीक्षा में फर्जीवाड़ा और नकल रोकने के लिए इस बार बोर्ड प्रशासन ने विशेष फैसले लिए हैं। इसके तहत किसी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को निर्धारित प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक अटेंडेंस व फेस स्कैनिंग से गुजरना होगा। आवेदन पत्र में लगी फोटो से मिलान होने के बाद ही उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। बोर्ड प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी स्तर पर गैर सरकारी कर्मचारी परीक्षा प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा। केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, वीक्षक और प्रश्न पत्र की सुरक्षा में लगे कार्मिकों के साथ परिवहन में लगे कार्मिक भी सरकारी कर्मचारी ही नियुक्त किए जाएंगे।
प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर कटेंगे आपके नंबर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहली बार... इस बार परीक्षा में ओएमआर सीट में चार की बजाय पांच विकल्प दिए जाने की बात कही है। जिसके बाद प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य किया गया है। अगर कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर खाली छोड़ता है तो उसके अंक काटे जाएंगे। साथ ही 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों के उत्तर नहीं देने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। रीट पास करने वाले अभ्यर्थियों को इस बार भी आजीवन मान्यता दी जाएगी। पहले ये वैद्यता केवल तीन वर्षों तक सीमित होती थी। इस बार बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी रीट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
दागियों को रीट परीक्षा आयोजन से रखा दूर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट पात्रता परीक्षा 2024 को लेकर अतिरिक्त रूप से सावधानियां बरती जा रही है। बोर्ड प्रशासन इस बार परीक्षा ड्यूटी करने वालों की पिछला रिकॉर्ड एकत्र करने में जुटा है। हालांकि यह काम जिला परीक्षा संचालन समितियों के जरिए कराया जा रहा है। लेकिन परीक्षा ड्यूटी में लगे हर एक व्यक्ति के बारे में यह पता लगाया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति पर किसी परीक्षा में लापरवाही बरतने, किसी तरह के आरोप लगने या भूमिका संदिग्ध रहने का कोई मामला तो नहीं हुआ है। ऐसे व्यक्तियों को परीक्षा प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा।
सीसीटीवी कंट्रोल पैनल बनेगा, हर एडमिट कार्ड पर होगा QR कोड
रीट कार्यालय में परीक्षा से दो दिन पहले रीट परीक्षा में लगे सीसीटीवी का कंट्रोल पैनल तैयार किया जाएगा। यहां प्रदेश भर के परीक्षा केन्द्र की गतिविधियां एलइडी के माध्यम से देखी जा सकेंगी। नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी परीक्षा संचालन प्रक्रिया परीक्षा शुरू होने से खत्म होने तक कैमरे में देख सकेंगे। संवेदनशील केन्द्रों पर विशेष कैमरे लगाए जाएंगे। केन्द्र के प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक की रिकार्डिंग व वीडियोग्राफी होगी। साथ ही परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए हर एडमिट कार्ड पर QR कोड छापा गया है। जिससे अभ्यर्थी की पूरी सूचना एक QR कोड से प्राप्त की जा सकेगी।
रीट 2024 के अभ्यर्थियों की होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस, एग्जाम पेपर प्रिंटिंग प्रेस से सीधे पहुंचेंगे परीक्षा केंद्र
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट में इस बार पिछले साल की अपेक्षा 1.38 लाख कम आवेदन आए हैं। लेकिन आवेदकों की संख्या 14.29 लाख से ज्यादा है। ऐसे में प्रशासन परीक्षा में किसी तरह की धांधली या अनियमितता की शिकायत ना आए, इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी में जुटा है। चूंकि रीट 2022 का प्रश्न पत्र शिक्षा संकुल से लीक हुआ था। इसलिए इस बार एग्जाम पेपर को प्रिंटिंग प्रेस से सीधे परीक्षा केंद्र भिजवाया जाएगा। जहां निर्धारित कमेटी के सामने एनवेलप खोल कर इनके विषय और लेवल का मिलान कराने के बाद संबंधित परीक्षा कक्षों में भेजे जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। वहीं, पूर्व में पेपर लीक या सेन्टर पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल रहे कार्मिक, जिनके खिलाफ जांच चल रही या कोई कार्रवाई हुई हो, ऐसे कार्मिकों को परीक्षा से पूरी तरह दूर रखा जाएगा। वहीं, अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस होगी।
सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे युवा बेरोजगार 19 फरवरी से बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड डाउनलोड करे सकेंगे। इस बार 14 लाख 29 हजार 172 आवेदकों ने आवेदन किया है। इनमें 9 लाख 68 हजार 74 आवेदकों ने लेवल 2 के लिए आवेदन किया है। 3 लाख 46 हजार 444 ने लेवल 1 के लिए आवेदन किया है, जबकि 1 लाख 14 हजार 654 उम्मीदवारों ने लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए आवेदन किया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि डमी कैंडिडेट्स को रोकने के लिए लिए इस बार कड़े नियम किए गए हैं। रीट परीक्षा के लिए बायोमैट्रिक अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की फेस रिकग्निशन की जाएगी। साथ ही अंगूठे की निशानी भी ली जाएगी। परीक्षा को लेकर प्रदेश में करीब पांच हजार केन्द्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के नजरिए से प्रति सेंटर दो पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
REET 2024-25 (लेवल-1 कक्षा 1 से 5वीं तक) सब्जेक्ट और मार्क्स डिटेल
खंड विषय अंक
खंड-I बाल विकास एंव शिक्षण विधियां 30 अंक
खंड-II भाषा-I हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती (इस भाग में वहीं भाषा होगी, जिसका चयन अभ्यर्थी ने आवेदन के दौरान किया है) 30 अंक
खंड-III भाषा-II हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंदी/पंजाबी/गुजराती (यह भाषा-I से चयनित भाषा से अलग होगी) 30 अंक
खंड-IV गणित 30 अंक
खंड-V पर्यावरण अध्ययन 30 अंक
रीट 2024-25 लेवल-2 (कक्षा 6 से 8वीं तक) सब्जेक्ट और मार्क्स
खंड विषय अंक
खंड-I बाल विकास एंव शिक्षण विधियां 30 अंक
खंड-II भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती 30 अंक
खंड-III हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्दी/पंजाबी/गुजराती 30 अंक
खंड-IV गणित एंव विज्ञान के शिक्षक के लिए गणित एंव विज्ञान विषय या सामाजिक अध्ययन के टीचर के लिए सामाजिक अध्ययन विषय या अन्य विषय के शिक्षक हेतु IV दोनों से कोई 60 अंक
रीट की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को सभी विषयों पर फोकस करना है। लेवल-1 में सभी खंडों से अंक प्रतिशत समान हैं। वहीं लेवल-2 में चौथा खंड सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसके अंक अन्य खंडों में सबसे अधिक हैं। ऐसे में उम्मीदवार तैयारी के लिए सभी विषयों की स्ट्रैटजी बनाएं और उसी के अनुरूप पढ़ाई करें। आपको बता दें कि रीट 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में 27 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। रीट लेवल-1 और रीट लेवल-2 दोनों का पेपर कुल 150 अंकों का होगा। वहीं परीक्षा की समय अवधि 2.30 की रहेगी। रीट लेवल-1 परीक्षा में प्रश्न पत्र कुल पांच खंडो में विभाजित होगा। हर खंड से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं लेवल-2 में क्वेश्चन पेपर कुल चार खंडों में ही बंटा होगा।
रीट में कितने विकल्प आएंगे?
परीक्षा में एक प्रश्न के सही विकल्प को चुनने के लिए पांच विकल्प दिए जाएंगे। इसमें से चार विकल्प A,B,C,D होंगे। यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उसे क्वेश्चन पेपर में मौजूद पांचवे विकल्प E का गोला भरना होगा। इसके अलावा अन्य किसी भी डिटेल के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है। साथ ही इस कंटेंट को और सुधारने के लिए और अन्य सुझाव देने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट और मेल आईडी input.newsaffair24@gmail.com पर संपर्क कर सकते हो।