माउंट आबू से महावीर चंद्र की रिपोर्ट। प्रदेश में सर्दी का प्रकोप तेज होता जा रहा है और कई शहरों में पारा जमाव बिंदू पर पहुंचने लगा है। बात करें सिरोही के माउंट आबू की तो माउंट आबू में अलसुबह तापमान माइनस दो डिग्री तक पहुंच गया और वाहनों पर बर्फ की परत जमी नजर आई। वहीं नक्की झील पर भी बर्फ की परत जमी नजर आई। तो पार्कों और खुले मैदानों के साथ गांवों में भी कुछ ऐसा ही हाल दिखा और पर्यटक इस मौसम का आनंद लेने में मशगूल रहे। रात भर चली ठंडी हवाओं से अलसुबह शीतलहर का असर ज्यादा देखा गया। माउंट आबू घूमने आए पर्यटकों ने पोलोग्राउंड, देलवाड़ा, अचलगढ और गुरुशिखर सहित होटलों के गार्डनों, खुले खेतों के साथ अन्य पार्कों में मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। ये नजारा देख रहे पर्यटक काफी खुश दिखे। पंजाब से आए एक पर्यटक दंपति ने बताया कि वे बीती शाम को ही माउंट आबू पहुंचे थे और उन्होंने सनसेट प्वाइंट और नक्कीलेक में बोटिंग की। दोनों जगह काफी खुबसूरत है और यहां जमी बर्फ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।