डूंगरपुर के चौरासी में ह्रदय विदारक घटना,मां ने मासूम को कुएं में फेंका, खुद ने भी दी जान
डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.... घटना हड़मतिया थाना क्षेत्र की है.... जहां एक मां ने पहले दो वर्षीय मासूम को कुएं में फेंका और फिर खुद ने भी पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.... सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलि
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.... घटना हड़मतिया थाना क्षेत्र की है.... जहां एक मां ने पहले दो वर्षीय मासूम को कुएं में फेंका और फिर खुद ने भी पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.... सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और मामले की जांच शुरू कर दी.... फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है.... पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय भावना पत्नी दिनेश अहारी के 2 लड़कियां और एक लड़का है.... भावना का पति दिनेश गुजरात में काम करता है और घर में भावना अपने सास ससुर और 3 बच्चों के साथ रहती थी..... फिलहाल सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है.... इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है....