डूंगरपुर - घूसखोर अधीक्षण अभियंता के घर कुबेर का खजाना
डूंगरपुर में रिश्वत लेते धरे गए अधीक्षण अभियंता के ठिकानों पर एसीबी की जांच लगातार जारी है.... अधीक्षण अभियंता अनिल कच्छावा के ठिकानों से.... खासकर कोटा में हुई जांच में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का पता चला है.... जांच में टीम ने 9 लाख 22 हजार रुपए नगद, 1
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
डूंगरपुर में रिश्वत लेते धरे गए अधीक्षण अभियंता के ठिकानों पर एसीबी की जांच लगातार जारी है.... अधीक्षण अभियंता अनिल कच्छावा के ठिकानों से.... खासकर कोटा में हुई जांच में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का पता चला है.... जांच में टीम ने 9 लाख 22 हजार रुपए नगद, 1 करोड़ 87 लाख रुपए की FDR, 1 करोड़ 16 लाख रुपए के दो भूखंडों के दस्तावेज, तकरीबन 88 लाख रुपए की बैंक खातों में जमा और 4 करोड़ 16 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.... आपको बता दें कि एसीबी डीजी के निर्देश के बाद एक दिन पहले ही ACB ने अनिल कच्छावा को 2 लाख रुपए की घूस लेते ट्रैप किया था.....