रतलाम - की थी चाकूबाजी, अब रासूका में गिरफ्तार
रतलाम में माणकचौक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीच राह चाकूबाजी करने के मामले का खुलासा कर दिया है.... पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी भोला उर्फ मोनू पाटीदार है.... जो मोबाइल चलाते हुए कार ड्राइविंग कर रहा था और साइड में चलाने के मामूली विवाद के बा
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
रतलाम में माणकचौक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीच राह चाकूबाजी करने के मामले का खुलासा कर दिया है.... पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी भोला उर्फ मोनू पाटीदार है.... जो मोबाइल चलाते हुए कार ड्राइविंग कर रहा था और साइड में चलाने के मामूली विवाद के बाद चाकूबाजी कर दी.... पीड़ित की रिपोर्ट के बाद और एसपी के सख्त निर्देश के बाद माणक चौक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को धरदबोचा... साथ ही मामले में लिप्त अन्य आरोपियों भय्यू उर्फ हितेश.... दक्ष पाटीदार और पवन उर्फ काला की तलाश तेज कर दी है...... पुलिस के अनुसार मारपीट में एक नाबालिग भी शामिल था... जिसे निरुद्ध करने की कार्रवाई की जा रही है....
#amitksharmafinalshivansh