रतलाम स्थित दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का महज 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है.... मूणत परिवार के यहां हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है... वारदात के दौरान पूरा परिवार बेटे की शादी के संगीत कार्यक्रम में शामिल होने मैरिज गार्डन गए हुए थे... बताया जा रहा है कि घर के ही नौकर पवन डोडियार ने अपने साथियों अमृतलाल देवड़ा और अनिल डामोर संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था... पुलिस ने चोरी किया करीब 65 लाख का सामान भी जब्त कर लिया.... बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी पवन डोडियार मूणत परिवार के यहां काम करता था और करीब 4 से 5 महीने से घर की रैकी कर रखी थी.... लेकिन पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया....
बाइट - अमित कुमार, एसपी, रतलाम