गणतंत्र दिवस समारोह के बीच चाकूबाजी, एक स्टूडेंट की पसलियों में घुसा चाकू
गणतंत्र दिवस समारोह के बीच चाकूबाजी, एक स्टूडेंट की पसलियों में घुसा चाकू
News Affair 24
एडमिन द्वारा

शेयर करना
भरतपुर। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भरतपुर के बयाना स्थित स्कूल में चाकूबाजी की घटना हुई... घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया... जिसे भरतपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है... बताया गया कि कारबारी गांव में एक निजी स्कूल में गणतंत्र दिवस का समारोह चल रहा था... इस बीच दो गुटों में झगड़ा हो गया... इस दौरान छात्र अजब सिंह ने रविंद्र गुर्जर को चाकू मार दिया... रविंद्र दसवीं कक्षा में पढ़ता है... चाकू के गंभीर हमले से रविंद्र की पसलियां और कमर के नीचे गंभीर जख्म आए... समारोह के दौरान हुई चाकू बाजी की घटना से स्कूल में सनसनी फैल गई... पुलिस मामले की जांच में जुट गई है...