जोधपुर से कैलाश चौहान की खास रिपोर्ट। जोधपुर निवासी एक एनआरआई ने समाज के लिए अनुकरणीय पहल पेश की है। खासकर उनके लिए, जो आर्थिक रुप से सक्षम हैं और जोधपुर से बाहर जाकर अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं। कनक प्रभा फाउंडेशन न्यूयॉर्क की ओर से श्रीनाकोड़ा पारस भैरव अक्षय चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से ये अनुकरणीय पहल की गई है। जिसके बाद जोधपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मथुरादास माथुर अस्पताल के मरीजों के लिए बड़ी राहत सामने आई है। जहां लंबे इंतजार के बाद अब मरीजों को एमआरआई जांच के लिए लंबी वेटिंग से निजात मिल सकेगी। अस्पताल में नाकोड़ा ट्रस्ट की ओर से गोलिया परिवार ने 18 करोड़ रुपए की लागत से हिलियम फ्री मशीन भेंट की है। अस्पताल में हुए मशीन के लोकार्पण समारोह में जैन समाज के संत साध्वी भी मौजूद रहे। तो कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और राज्य मंत्री केके विश्नोई ने भी समारोह में हिस्सा लिया और गोलिया परिवार को भामाशाहों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। मंत्री गहलोत ने कहा कि इस मशीन से अब संभागीय मरीजों को राहत मिलेगी। भामाशाह कनक गोलिया ने कहा कि भले ही वे व्यापार के लिए अमेरिका में रहते हैं। लेकिन उनकी जन्मभूमि जोधपुर हैं और वे इस धरा से प्यार करते हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायकों के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने देश में दूसरी और राजस्थान में पहली एमआरआई मशीन 5300-वाईड बोर प्रीमियम डिजीटल हीलियम फ्री ऑपरेशन मशीन इस अस्पताल को भेंट की है। साथ ही गोलिया परिवार ने अस्पताल में आने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए दो नंबर गेट पर एक सिक्योरिटी सिस्टम लगाया है और इस सिस्टम में उन्नत स्कैनर भी लगाया गया है। जो प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहनों को तुरंत स्कैन कर एक कोड जनरेट करेगा और वापसी में ये कोड अपने आप एक्सपायर होकर भविष्य के लिए सेव हो जाएगा। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा, अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया,कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. दिलीप कच्छवाह सहित कई चिकित्सक और एसीपी छवि शर्मा,नाकोड़ा पारस भैरव अक्षय चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन राज सालेचा, सचिव अभिषेक कोठारी, सदस्य ललित गोलियां, पद्मविभूषण डी. आर. मेहता और कल्पेश सिंघवी भी मौजूद रहे।