निंबाहेड़ा में पांच राष्ट्रीय पक्षियों की की हत्या, ग्रामीणों पर चाकू से हमला, एक गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में एक नहीं... दो नहीं... पूरे पांच राष्ट्रीय पक्षियों की हत्या का मामला सामने आया है। डूंगला के बिलोदा और अरनेड गांवों के पास बीती रात शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हत्या कर दी। बंदूक से फायर कर आरोपियों ने पांच...
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
निंबाहेड़ा से दशरथ सिंह की रिपोर्ट। चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में एक नहीं... दो नहीं... पूरे पांच राष्ट्रीय पक्षियों की हत्या का मामला सामने आया है। डूंगला के बिलोदा और अरनेड गांवों के पास बीती रात शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हत्या कर दी। बंदूक से फायर कर आरोपियों ने पांच मोरों की हत्या की। इस दौरान गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन आरोपियों ने चाकू से ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इससे तीन ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। सूचना पर पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच गई। आरोपी दोनों पिता-पुत्र बताए गए हैं। डूंगला थानाधिकारी घेवरचंद ने बताया कि आरोपियों के पास एक थैला और एक बंदूक थी। थैले की जांच की तो उसमें मृत मोर मिले। इनकी बंदूक भी ग्रामीणों ने छीन ली। घायल हुए तीन ग्रामीणों को डूंगला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के पीथलवड़ी गांव निवासी इलियास को पकड़ा है। जबकि फरार दूसरा आरोपी कालू उर्फ इसरायल है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी डूंगला से मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।