रायपुर - पत्रकार हत्याकांड में आरोपी ठेकेदार का लाइसेंस निलंबित, टेंडर भी रद्द
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। लोक निर्माण विभाग ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। साथ ही सुरेश चंद्राकर को जारी किया गया टेंडर भी रद्द कर दिया गया
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। लोक निर्माण विभाग ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। साथ ही सुरेश चंद्राकर को जारी किया गया टेंडर भी रद्द कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया। सुरेश चंद्राकर के लाइसेंस सस्पेंड किए जाने के बाद उसको जारी सभी टेंडर रद्द कर दिए गए। सुरेश चंद्राकर के सभी आवंटित काम को रद्द किए जाने के भी आदेश जारी हो गए। इसमें तीस भागों में बंटे नेलसनार गंगालूर मार्ग का काम भी शामिल है। साथ ही जैमुर रोड से तुमनार और कुटरु से फरसेगढ के काम भी इसमें शामिल किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी की ओर से जारी आदेश में इन सभी कामों के लगभग आठ दस महीनों में कोई प्रगति ना होने का हवाला दिया गया है।