मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से विधायक नाराज, सीएम के सामने चले गए बाहर
मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से विधायक नाराज, सीएम के सामने चले गए बाहर...
News Affair 24
एडमिन द्वारा

शेयर करना
रतलाम - मंच पर जगह नहीं मिलने से अक्सर नेताओं में नाराजगी देखी जाती है... ऐसा ही एक मामला रतलाम से सामने आया है... जहां अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम के मंच पर रतलाम ग्रामीण विधायक को जगह नहीं मिली.... इस पर वे नाराज हो गए.... और सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए... कार्यक्रम स्थल पर जब विधायक डामोर पहुंचे... तो उन्हें मंच पर नहीं बैठाया गया... उनके अनुसार महापौर प्रहलाद पटेल मंच पर विराजमान थे... लेकिन उन्हें मंच पर जगह नहीं दी... उन्हें जगह बैठाया गया जहां हवा तक नहीं पहुंच रही थी... उनका कहना है कि बिरसा मुंडा और टंट्या भील का वंशज होने के बावजूद... उनसे अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा... बाद में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने मौके पर स्थिति संभालते हुए विधायक को समझाया... और वापस बुलाया... उन्हें मंच के पास बने एक ग्रीन रूम में बैठाया गया... आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय भी वहीं बैठे... समय की कमी के कारण डामोर की सीएम से बातचीत नहीं हो सकी... बाद में हेलीपैड पर डामोर और मुख्यमंत्री के बीच बातचीत हुई, जिसमें समस्या का समाधान किया गया.