खाजूवाला की दंतोर मंडी में जिप्सम का अवैध खनन
बीकानेर के खाजूवाला में खनन माफिया का खौफ जारी है। दंतोर मंडी में जिप्सम का अवैध खनन जोरों पर है और खनन माफिया सार्वजनिक भूमि पर जिप्सम खोद रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से मामला भी दर्ज कराया गया है। जिसमें स्कूल व कब्रिस्तान...
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
बीकानेर के खाजूवाला में खनन माफिया का खौफ जारी है। दंतोर मंडी में जिप्सम का अवैध खनन जोरों पर है और खनन माफिया सार्वजनिक भूमि पर जिप्सम खोद रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से मामला भी दर्ज कराया गया है। जिसमें स्कूल व कब्रिस्तान के रास्ते को अवरुद्ध करने और राजकीय महात्मा गांधी राजकीय स्कूल के सामने अवैध जिप्सम खनन करने का आरोप लगाया गया था। ग्रामीणों ने अवैध खनन माफिया पर रात के समय जिप्सम खनन करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके वाहनों को जब्त करने की मांग रखी है। फिलहाल दन्तोर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।