बीकानेर से के.के.सिंह की रिपोर्ट। बीकानेर इन दिनों पूर्व राजघराने से जुड़े विवाद को लेकर चर्चा में है। विवाद को लेकर देवस्थान विभाग का फैसला आने के बाद बीकानेर की पूर्व महाराजा करणी सिंह की बड़ी पुत्री राजश्री कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग के आयुक्त ने अपने निर्णय में कहा है कि अधीनस्थ कार्यालय ने प्रमुख तत्वों को नजर अंदाज कर आदेश कर दिए, जो की विधि विरुद्ध हैं। राजश्री कुमारी ने आयुक्त देवस्थान उदयपुर के फैसले का स्वागत करते हुए दावा किया कि हम ही ट्रस्टी हैं, हम ही ट्रस्टी रहेंगे। .उन्होंने कहा हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। समाज सेवा का सिलसिला जारी रखेंगे। आपको बता दें कि मई 2024 में सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग बीकानेर ने राज परिवार के ट्रस्टों से उनके समेत मधुलिका कुमारी ठाकुर, हनुमत सिंह और अन्य ट्रस्ट सदस्यों को हटाकर उनकी जगह नए ट्रस्टी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए थे। ये आदेश गलत थे। इस संदर्भ में ट्रस्टी हनुमत सिंह ने आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर के समक्ष अपनी अपील तैयार की। आयुक्त ने सुनवाई करने के बाद 30 दिसंबर को अपने फैसले में सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग बीकानेर के आदेश को निरस्त कर दिया। तब से पूर्व ट्रस्टी राज्यश्री कुमारी, मधुलिका कुमारी सहित सभी ट्रस्टी प्रभावशील हो गए। इस मौके पर ट्रस्टी हनुमत सिंह, राजश्री कुमारी, अधिवक्ता कमल नारायण पुरोहित, सुरेंद्र पुरोहित, गोविंद सिंह आदि मौजूद थे।