कोलकाता एयरपोर्ट पर मिलेगी 10 रुपए में चाय, पानी की बोतल, समोसा, कॉफी भी सस्ती
कोलकाता से चारुप्रभा पंडा की रिपोर्ट। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफेस की शुरुआत की गई है। इस कैफेज के शुरू होने के बाद अब एयरपोर्ट पर सस्ता खाद्य पदार्थ आसानी से मिल सकेगा।
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
कोलकाता से चारुप्रभा पंडा की रिपोर्ट। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफेस की शुरुआत की गई है। इस कैफेज के शुरू होने के बाद अब एयरपोर्ट पर सस्ता खाद्य पदार्थ आसानी से मिल सकेगा। साथ ही यहां सस्ता खाना, सस्ती पानी की बोतल और चाय काफी कम कीमत पर मिल सकेगी। जबकि समोसा, स्वीट और कॉफी सहित अन्य खाद्य पदार्थ भी काफी कम कीमत पर मिल सकेंगे। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने संसद के शीतकालीन सत्र में इंडियन एविएशन बिल 2024 पर चर्चा में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें महंगी बिकने को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा था। सांसद राघव चड्डा ने कहा था कि एयरपोर्ट पर पानी की बोतल 100 रुपए और खाने-पीने की चीजें 200 रुपए से शुरू होती हैं। इसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर ये कैफे शुरू किया गया। अब देश के अन्य एयरपोर्ट पर भी ऐसे ही कैफे की शुरुआत होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हाल ही में 100 साल पूरे किए हैं।