धौलपुर - हनीट्रैप और अपहरण का मामला, युवती सहित 5 गिरफ्तार
धौलपुर के बसेड़ी से अवदेश शर्मा की रिपोर्ट। धौलपुर के बसेड़ी थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप और अपहरण के मामले में युवती सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल और पीड़ित से लिए गए 2 लाख रुपए...
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
धौलपुर के बसेड़ी से अवदेश शर्मा की रिपोर्ट। धौलपुर के बसेड़ी थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप और अपहरण के मामले में युवती सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल और पीड़ित से लिए गए 2 लाख रुपए जब्त किए हैं। थाना प्रभारी ब्रजेश मीणा ने कहा कि 31 दिसम्बर को कस्बा निवासी पीड़ित सचिन ने मामला दर्ज कराया था। जिसमें 21 दिसम्बर को इंस्टाग्राम आईडी पर रिक्व्वेस्ट आने और एसेप्ट करते ही वीडियो कॉल पर बात होना स्टार्ट हो गया। कुछ दिन बाद आरोपियों ने पीड़ित को 29 दिसम्बर को मिलने के लिए धौलपुर बुलाया। जहां युवती से मिलने के दौरान युवती के साथी भी आ गए और उसे पकड कर अपहरण कर ले गए। उन्होंने व्यापारी से 4 लाख रुपए फिरौती के मांगे। रुपए नहीं मिलने पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। पीड़ित ने अपने भाई से दो लाख रुपये मंगाकर भी दिए। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तीन युवकों सहित युवती को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में आगरा निवासी निक्की, कंचनपुर निवासी युवक प्रहलाद, पंकज, हजारी और बसेड़ी धौलपुर निवासी मोनू शामिल है।