शाजापुर, मप्र - जमीनी विवाद में चाकूबाजी, एक घायल
शाजापुर में सुनेरा थाना क्षेत्र के जलोदा में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच चाकूबाजी का मामला सामने आया है...
News Affair 24
एडमिन द्वारा

शेयर करना
दिलीप सौराष्ट्रीय
शाजापुर में सुनेरा थाना क्षेत्र के जलोदा में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच चाकूबाजी का मामला सामने आया है... बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है.... इसे लेकर एक भाई ने दूसरे भाई मनोहर राजपूत पर उसके रेस्टोरेंट पर पहुंचकर चाकू से हमला कर दिया.... हमले में मनोहर राजपूत घायल हो गया... जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.... इधर सूचना के बाद सुनेरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है....