अनशन है या प्रशांत किशोर की मौज-मस्ती! छिड़ा विवाद
पटना। बीपीएससी अभ्यर्थियों के सपोर्ट में उतरे प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर देश में एक नया विवाद छिड़ गया है। पटना में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे प्रशांत किशोर के अनशन का आज दूसरा दिन है और अनशन स्थल पर मौजूद उनकी वैनिटी वैन
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
पटना। बीपीएससी अभ्यर्थियों के सपोर्ट में उतरे प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर देश में एक नया विवाद छिड़ गया है। पटना में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे प्रशांत किशोर के अनशन का आज दूसरा दिन है और अनशन स्थल पर मौजूद उनकी वैनिटी वैन चर्चा का विषय बनी हुई है। इधर जन सुराज पार्टी ने इस मुद्दे को बेकार का बताते हुए कहा कि बेवजह इसे मुद्दा बनाया जा रहा है और वे बीपीएससी मामले में सात जनवरी को हाईकोर्ट जाएंगे। अब बीपीएससी के समर्थन में ये आमरण अनशन है या जन सुराज पार्टी की कहानी पर्दे के पीछे कुछ और है। इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है और इसके भीतर आलीशान फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं भी शामिल है।