जैसलमेर - उत्तम नगर में बिजली संकट, मोबाइल भी नहीं हो रहे रिचार्ज
सरहदी जिले जैसलमेर मे बिजली को लेकर त्राहि त्राहि मची है। फतेहगढ़ कस्बे की उत्तम नगर ग्राम पंचायत के कराड़ा, लाला, नया अचला, वाटयाडू, उत्तम नगर और मेहराजोत जैसे गांवों के लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं। पिछले तीन महीनों से इन गांवों में बिजली आपूर्ति
News Affair 24
एडमिन द्वारा
शेयर करना
जैसलमेर से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट। सरहदी जिले जैसलमेर मे बिजली को लेकर त्राहि त्राहि मची है। फतेहगढ़ कस्बे की उत्तम नगर ग्राम पंचायत के कराड़ा, लाला, नया अचला, वाटयाडू, उत्तम नगर और मेहराजोत जैसे गांवों के लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं। पिछले तीन महीनों से इन गांवों में बिजली आपूर्ति लगभग ठप है। ग्रामीणों का कहना है कि केवल शाम को एक घंटे के लिए बिजली आती है और वो भी लो वोल्टेज से बेकार हो जाती है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लाइट दूर, मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल हो गया है। तो आटा चक्कियां भी बंद हैं। जिससे दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बिजली के अभाव मे मजबूर होकर ट्रेक्टर के पीछे चक्की जोड़कर गेहूं पीसने के लिए देसी जुगाड़ बनाया है। ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि बिजली की समस्या के कारण उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है। वहीं अधिकारी अब भी कोई ठोस कदम उठाने में विफल दिख रहे हैं।