लॉस एंजिल्स में फिर आग का बबाल
यूएसए के लॉस एंजिल्स में लगी आग की आग अभी बुझी भी नहीं.... कि फिर से शहर में आग की लपटे दिखाई देने लगी है.... इस बार ये आग लॉस एंजिल्स के उत्तर में कास्टिक झील के पास जंगल में लगी है .....आग के भयावहता को देखते हुए हज़ारों लोग अपना घर खाली करने पर मजबूर
News Affair 24
एडमिन द्वारा

शेयर करना
यूएसए के लॉस एंजिल्स में लगी आग की आग अभी बुझी भी नहीं.... कि फिर से शहर में आग की लपटे दिखाई देने लगी है.... इस बार ये आग लॉस एंजिल्स के उत्तर में कास्टिक झील के पास जंगल में लगी है .....आग के भयावहता को देखते हुए हज़ारों लोग अपना घर खाली करने पर मजबूर हो गए है..... इस आग ने कुछ ही घंटों में 8 हजार एकड़ यानी करीब 3 हजार 2 सौ हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र को जला कर राख कर दिया है। तेज़ हवा और सूखी झाड़ियों के कारण आग तेज रफ्तार से फैलती जा रही है.... .... जिसके बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासन की ओर से 31 हजार लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं....