सोजत - पाली के सोजत में जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने जनसुनवाई की... पंचायत समिति कार्यालय में जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की शिकायतें सुनीं.... और उनका मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए.... इस दौरान नरपतसिंह ने सोजत तालाब में पाइपलाइन के जरिए पानी भेजने की मांग की.... वहीं सांडिया के ग्रामीणों ने खेजड़ी के पेड़ों की अवैध कटाई रोकने की मांग उठाई..... तो सिसरवादा के ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया....और बेरा खेजड़ा के ग्रामीणों ने अधूरी सीसी सड़क को पूरा करने की मांग की.... जनसुनवाई के दौरान पपिया देवी के मीटर परिवर्तन सहित दर्जनों शिकायतों का समाधान किया गया....