कर्नाटक के रायचूर और यल्लापुरा से सड़क हादसों की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है यल्लापुरा में एक ट्रक 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। दोनों हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रायचूर में तीन छात्रों सहित 4 लोगं की मौत की खबर है। रायचूर में एक वाहन के पलटने से तीन छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिंधनूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया।
साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये छात्र नरहरि मंदिर में पूजा करने आए थे। ये वाहन संस्कृत पाठशाला के छात्रों को हम्पी ले जा रहा था। इसी दौरान सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के पास ये हादसा हुआ। मृतक छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आर्यवंदन, 22 वर्षीय सुचींद्र और 20 वर्षीय अभिलाष के रूप में हुई है। इस हादसे में ड्राइवर 24 वर्षीय शिवा की भी मौत हो गई। वहीं 10 घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर यल्लापुरा में एक ट्रक 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। ट्रक में सभी सब्जी विक्रेता सावनूर से चलकर फल बेचने के लिए येल्लापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा कि वे सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान जंगली इलाके में हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में सुबह करीब चार बजे दूसरे वाहन को साइड देने के चलते ये हादसा हुआ और ट्रक करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।